भारत के गौरव चौहान कजाखस्तान में एलोरडा कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में पुरूषों के 92 प्लस किलो ग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच कर पदक पक्का कर लिया हैं। गौरव ने कजाखस्तान के मुक्केबाज डेनियल सापारबे को 3 – 2 से हराया। 63 दशमलव 5 किलोग्राम भार वर्ग में शिवा थापा पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए। संजय 80 किलो भार वर्ग में चीन के टी टांगलाटिहान से 0 – 5 से हार गए।