मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 25, 2024 2:15 अपराह्न

printer

कजाकिस्‍तान में अक्‍ताऊ हवाई अड्डे के निकट एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ

कजाकिस्‍तान में अक्‍ताऊ हवाई अड्डे के निकट आज एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। अजरबैजान एयरलाइंस के इस विमान पर 67 यात्री और चालक दल के 5 सदस्‍य सवार थे। यह विमान अजरबैजान के बाकू से रूस  के ग्रोंजनी जा रहा था। कोहरे के कारण इस विमान का मार्ग बदला गया था। कजाकिस्तान की स्वास्थ्य मंत्री अकमारल अलनाज़ारोवा ने कहा कि प्रारंभिक खबरों में इस दुर्घटना में छह लोगों के बचने की सूचना है। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसी खबर मिली है कि एक पक्षी से टकराने के बाद विमान में आपात स्थिति की घोषणा की गई और लैंडिंग करने में कठिनाई आने लगी।