मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 20, 2025 8:14 पूर्वाह्न

printer

कज़ाकिस्तान में एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत की रश्मिका सहगल ने जीता स्वर्ण पदक

कज़ाकिस्‍तान में 16वीं एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता के कल दूसरे दिन भारत की रश्मिका सहगल ने स्‍वर्ण जीता। यह इस प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत का तीसरा स्‍वर्ण है। प्रतियोगिता का रजत कोरिया की हान सियूंग्‍यून ने जीता।

इससे पहले, मनु भाकर ने महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्‍टल स्‍पर्धा के फाइनल में तीसरा स्‍थान हासिल कर एक और अंतर्राष्‍ट्रीय पदक जीता।
रश्मिका ने वंशिका चौधरी और मोहिनी सिंह के साथ मिलकर अपनी टीम के लिए स्‍वर्ण जीता।

मनु भाकर ने पलक और सुरूचि फोगाट के साथ टीम स्‍पर्धा में कांस्‍य हासिल किया।

प्रतियोगिता में भारत ने अब तक पांच स्‍वर्ण, दो रजत और चार कांस्‍य जीते हैं।