कजरी विधा की प्रसिद्ध लोकगायिका गायिका अजिता श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार जिला प्रशासन, कलाकारों और कई अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में मिर्जापुर जिले के चैबे घाट पर आज किया गया। उनका कल शाम निधन हो गया था। वह सत्तर वर्ष की थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थीं। मिर्जापुर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में शिक्षिका पद से वर्ष दो हजार सत्रह में सेवानिवृत्त हुईं अजिता को कजरी गायन के लिए वर्ष दो हजार बाइस में पद्मश्री पुरस्कार दिया गया था।
केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी मिर्जापुर जिले के आवास विकास स्थित उनके आवास पर कल देर रात पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।