मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 20, 2024 8:08 पूर्वाह्न

printer

कई राज्यों में चलेगी तेज लू, जम्मू कश्मीर और हिमाचल में अगले हफ्ते वर्षा और बर्फबारी की संभावना: मौसम विभाग

मौसम विभाग ने ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल में सोमवार तक छिटपुट स्थानों पर तेज लू चलने का अनुमान व्यक्त किया है। गर्म हवाओं की स्थिति ओडिशा, झारखंड और गांगेय पश्चिम बंगाल में अगले दो-तीन दिन तक बनी रहेगी। मौसम विभाग ने बताया कि तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, रायलसीमा और तेलंगाना, केरल, माहे और हिमालय क्षेत्र में पश्चिम बंगाल में मंगलवार तक गर्म हवाएं चलेंगी और मौसम शुष्क बना रहेगा। 

ओडिशा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज रात को मौसम गर्म रहेगा। जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में अगले सप्‍ताह तक हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी तथा गरज के साथ वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला