मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार बारिश जारी रहने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ हल्की से बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है।