अमरीका और चीन ने कई दौर की वार्ताओं के बाद एक-दूसरे के लिए लक्ष्मण-रेखाएं खींची हैं। दोनों देशों ने आपसी संबंधों में सुधार के लिए कुछ मुद्दों पर मिलकर काम करना जारी रखने पर भी सहमति व्यक्त की है। चीन की तीन दिन की यात्रा पर गये अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।
श्री ब्लिंकन ने कहा कि अमरीकी नागरिकों को गलत तरीके से हिरासत में रखकर उनके चीन छोडने पर पाबंदी लगाने के मामले के सुलझाना अमरीका की प्राथमिकता है। उन्होंने दक्षिण चीन सागर में नियमों का पालन करने और आवाजाही की स्वतंत्रता का सम्मान करने का मुद्दा भी उठाया। श्री ब्लिंकन ने हांगकांग की स्वायत्तता, शिनचियांग तथा तिब्बत में मानवाधिकारों के उल्लंघन तथा रूस को रक्षा सहयोग दिये जाने पर भी गंभीर चिंता प्रकट की।
अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका स्वयं के और अपने मित्र देशों के हितों और मूल्यों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाता रहेगा। इस बीच अमरीका के विदेश मंत्री ने टेलिविजन पर एक साक्षात्कार में आरोप लगाया है कि चीन, अमरीका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है। चीन इन आरोपों को बार-बार खारिज करता रहा है।