जनवरी 24, 2026 10:12 अपराह्न

printer

कई देशों के साथ भारत के व्यापार और आवागमन समझौतों से युवाओं के लिए अवसर खुलेंगे: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि कई देशों के साथ भारत के व्यापार और आवागमन समझौतों से भारतीय युवाओं के लिए अनगिनत अवसर खुलेंगे। प्रधानमंत्री आज नई दिल्ली में वर्चुअल माध्यम से 18वें राष्ट्रीय रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे।
      प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि युवाओं को कौशल से जोड़ना और उन्‍हें रोजगार, स्‍वरोजगार के अवसर देना, ये हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है। सरकारी भर्तियों को भी कैसे मिशन मोड पर किया जाए, इसके लिए रोजगार मेले की शुरुआत की गई थी। इसके जरिए लाखों युवाओं को सरकार के अलग-अलग विभागों में नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं।
            प्रधानमंत्री ने भारत की सशक्‍त अर्थव्यवस्था पर बल देते हुए कहा कि यह दुनिया की एकमात्र अर्थव्यवस्था जिसने एक दशक में अपनी जीडीपी दोगुनी कर ली है। उन्होंने कहा कि आज एक सौ से अधिक देश, प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश-एफडीआई के माध्‍यम से भारत में निवेश कर रहे हैं।
           हरियाणा में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने 109 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्‍होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से अब तक विभिन्न विभागों में 11 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है।
         उन्‍होंने कहा कि बहुत से युवा बी एस एफ में गये हैं, सी आई एस एफ में गये हैं, आई टी बी पी के लिए उनका सलेक्‍शन हुआ है। एड मैन के लिए सलेक्‍शन हुआ है। इन सब स्‍थानों पर जाने की जो रूचि बढी है, खासकर के जिसे अग्निवीर को जो विषय शुरू हुआ था। अभी भी अग्निवीर पर जाने के लिए युवाओं की प्रेरणा बनी हुई है। ताकि चार वर्ष अपनी ट्रेनिंग लेकर के आगे जो उनको च्‍वाईस करनी है, उसकी च्‍वाईस करते हैं। युवा निश्चित रूप से देश की रक्षा करें।
        झारखंड के हजारीबाग में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड के 2 सौ 33 चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
         मिजोरम के आइजोल में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया। नये चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
         महाराष्‍ट्र में भी रोजगार मेला के अंतर्गत कई स्‍थानों पर नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। केन्‍द्रीय सहकारिता और नागर उड्डयन राज्‍य मंत्री मुरलीधर मोहोल पुणे में केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल के केन्‍द्र पर आयोजित रोजगार मेले में मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला