नवम्बर 11, 2025 8:40 पूर्वाह्न

printer

कई देशों के राजदूतों ने दिल्ली विस्फोट के पीड़ितों के लिए शोक व्यक्त किया, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

 
दिल्ली धमाके के बाद कई देशों के दूतावासों ने संवेदना प्रकट की है। जापान के राजदूत ओनो केइची ने जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए ब्रिटिश नागरिकों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है। इसके साथ ही अमरीकी दूतावास ने भी अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है।
 
 
वहीं अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो कॉसिनो ने मृतकों के परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज़ हमीदुल्लाह ने कहा कि दुख की इस घड़ी में बांग्लादेश भारत के साथ है। ईरान और मोरक्को के दूतावास ने भारत सरकार और जनता के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के उच्चायोग ने संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला