कई देशों के नेताओं ने 76वें गणतंत्र दिवस पर भारत को बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइजू ने शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि मालदीव आपसी विश्वास और सम्मान के साथ बने मित्रता और सहयोग के मजबूत संबंधों को बनाए रखेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री मुइजू के संदेश के जवाब में कहा कि वे दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक साझेदारी के बारे में अपनी भावनाएं पूरी तरह से साझा करते हैं।
भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग तॉबगे ने अपने संदेश में कहा है कि भारत की एकता और दूरदर्शिता की भावना लगातार उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रही हैं और विश्व को प्रेरित करती रहेगी। इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने श्री तॉबगे को धन्यवाद देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच अनूठी और विशेष भागीदारी है।
नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता के आदर्श दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाएंगे। श्री ओली के संदेश के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच भविष्य में संबंध बढ़ते रहेंगे।