विश्व के नेताओं ने लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी को बधाई दी है। इटली, मॉरीशस, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका ने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए भारत के साथ मजबूत साझेदारी की भी कामना की है। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भी दोनों देशों के बीच संबंधों को और बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम करने की आशा व्यक्त की। इस बीच प्रधानमंत्री ने सभी नेताओं को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में वे मिलकर काम करेंगे।