कंबोडिया के सीमावर्ती क्षेत्र में गश्त के दौरान एक बारूदी सुरंग की चपेट में आने से थाइलैंड के तीन सैनिक घायल हो गए। सेना के एक बयान के अनुसार थाईलैंड के सिसाकेट और कंबोडिया के प्रीह विहियर प्रांतों के बीच गश्त के दौरान एक सैनिक का पैर बारूदी सुरंग पर पड़ गया, जिससे एक सैनिक का पैर कट गया और दो अन्य घायल हो गए।
सैनिकों का इलाज चल रहा है। थाईलैंड की सेना ने पड़ोसी देश पर अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हुए छिपे हुए हथियार रखने का आरोप लगाया है लेकिन कंबोडिया ने इस आरोप से इनकार किया है।
यह घटना दोनों देशों द्वारा युद्धविराम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराए जाने के दो दिन बाद हुई है, जिससे लड़ाई का एक संक्षिप्त लेकिन तीव्र दौर समाप्त हो गया। 29 जुलाई को सशस्त्र संघर्ष समाप्त करने के लिए हुए युद्धविराम समझौते के बावजूद इस घटना से तनाव बढ़ने का खतरा है।