मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 13, 2025 9:27 पूर्वाह्न

printer

कंबोडिया की सीमा के पास थाईलैंड का एक सैनिक बारूदी सुरंग की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया

कंबोडिया की सीमा के पास थाईलैंड का एक सैनिक बारूदी सुरंग की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों देशों के बीच पिछले महीने घातक सीमा झड़पों के बाद युद्धविराम पर बनी सहमति के कुछ दिनों बाद कल यह दुर्घटना हुई है। सेना ने बताया कि थाईलैंड के सुरिन प्रांत में ता मोआन थॉम मंदिर से लगभग एक किलोमीटर दूर गश्त के दौरान सैनिक का पैर बारूदी सुरंग पर पड़ गया।

 

थाई सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल विन्थाई सुवारी ने कहा कि इस घटना से साबित होता है कि कंबोडिया ने युद्धविराम का उल्लंघन किया है और बारूदी सुरंगों पर प्रतिबंध लगाने वाले ओटावा कन्वेंशन सहित अंतर्राष्ट्रीय समझौतों का उल्लंघन किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि थाईलैंड अंतर्राष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों के तहत आत्मरक्षा के अधिकार का प्रयोग कर सकता है।