मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 27, 2025 10:51 पूर्वाह्न

printer

कंबोडिया और थाईलैंड के नेता युद्ध विराम पर बातचीत करने के लिए तत्‍काल मिलने पर सहमत: डोनाल्‍ड ट्रंप

अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि कंबोडिया और थाईलैंड के नेता युद्ध विराम पर बातचीत करने के लिए तत्‍काल मिलने पर सहमत हो गए हैं। श्री ट्रंप ने दोनों देशों के बीच तीन दिन से जारी संघर्ष के बाद शांति स्‍थापित करने की कोशिश की है। थाईलैंड के प्रधामंत्री फुमथाम वेचायाचाई ने श्री ट्रंप के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया और कहा कि थाईलैंड युद्ध विराम करने पर सैद्धांतिक रूप से सहमत है।
 
 
 
लेकिन वह चाहते हैं कि कंबोडिया से भी इसी इरादे के साथ आगे आए। ट्रंप ने कहा कि उन्‍होंने कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मनेत और फुमथाम से बात की है और उन्‍हें चेतावनी दी है कि अगर संघर्ष जारी रहता है तो वे किसी भी देश के साथ व्‍यापार समझौता नहीं करेंगे।
 
 
 
कंबोडिया और थाईलैंड के बीच 13 वर्षों में हुए सबसे भीषण संघर्ष में 30 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और एक लाख 30 हजार लोग विस्‍थापित हुए हैं।