मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 24, 2025 11:23 पूर्वाह्न

printer

कंटेंट क्रिएटर्स प्रतियोगिता में कुल 110 प्रविष्टियां प्राप्त हुई

उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद द्वारा राज्य की संस्कृति के प्रचार-प्रसार और बारहमासी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित ‘‘कंटेंट क्रिएटर्स प्रतियोगिता 2025‘‘ में कुल 110 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। इनमें 56 रील्स और 54 शॉर्ट फिल्में शामिल हैं।

यह प्रतियोगिता 23 मार्च से 23 मई तक आयोजित की गई थी। परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शीतकालीन प्रवास के दौरान कंटेंट क्रिएशन को प्रोत्साहित करने के आह्वान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार यह पहल की गई।

प्रतियोगिता की 8 श्रेणियों में उत्तराखंडी खानपान, होमस्टे, बारहमासी पर्यटन, कम प्रसिद्ध तीर्थ, आयुष-वलनेस, अनछुए पर्यटन स्थल, साहसिक पर्यटन और वेडिंग डेस्टिनेशन जैसे विषय शामिल हैं। हर श्रेणी में दो-दो विजेताओं को पांच-पांच लाख रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रतियोगिता के आवेदनों की समीक्षा और विजेताओं के चयन के लिए गठित निर्णायक मंडल की बैठक गुरुवार को होगी, जिसमें एफटीआई और पर्यटन विभाग के विशेषज्ञ भी शामिल रहेंगे।