मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 8, 2024 10:18 पूर्वाह्न

printer

कंगना रनौत ने भरमौर विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की

चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के दौरे के दौरान मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत ने भरमौर विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने भारत सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में भरमौर प्रशासन ने रोड कनेक्टिविटी और मणिमहेश यात्रा के सफल आयोजन के लिए सांसद के साथ चर्चा की।
 
 
चंबा को कांगड़ा से जोड़ने के लिए दरकुंड से करेरी धर्मशाला टनल मार्ग जालसू टनल, और कुगती लाहौल स्पीति सड़क को लेकर मीटिंग में चर्चा हुई। इस दौरान यहां पर अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ने इन बड़ी परियोजनाओं को केंद्र से स्पॉन्सर  करने की मांग सांसद से रखी।
 
 
बैठक के दौरान सांसद कंगना रनौत ने अधिकारियों से  बरेही दुरकुंड करेरी धर्मशाला टनल के लिए प्रपोजल मांगा। इसके साथ ही उन्होंने मणिमहेश यात्रा और सुगम हो इसके लिए भी प्रशासन को जल्द से जल्द प्रपोजल मुहैया करवाने को कहा।
 
 
कंगना रनौत ने इस मौके पर ग्राम पंचायत तु़ंदा में कम्युनिटी किचन के लिए चार लाख और वहीं पर दिघ्नपाल मंदिर निर्माण ग्राम पंचायत पूलन के लिए चार लाख रुपए की राशि मुहैया करवाने की बात कही। इससे पूर्व सांसद  कंगना रनौत में  आज सुबह चौरासी मंदिर परिसर भरमौर में यज्ञ व हवन का आयोजन किया जिसके बाद सुबह सब जगह मंदिरों के दर्शन भी किया।
 
 
भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर रहे लोगों से मिलते हुए तथा लोगों की समस्याएं सुनी।  सांसद कंगना रनौत ने भरमौर में स्थानीय दुकानदारों के पास जाकर खरीदारी का भी लुत्फ उठाया।