मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 6, 2025 4:09 अपराह्न

printer

औली में स्कीइंग प्रतियोगिता के लिए राज्य की टीम का चयन

चमोली जिले के ज्योर्तिमठ में हिम क्रीड़ा केन्द्र औली के नन्दा देवी स्कीइंग स्लोप पर नेशनल गेम्स और खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स के लिए राज्य स्तरीय स्कीइंग टीम का चयन किया गया। चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की दोनों प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग करेंगे। स्की एंड माउंटनियरिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि सीनियर स्कीइंग टीम के लिए मयंक डिमरी, हिमांशु, जयदीप भट्ट, हिमांशु कवाण, सोबत सिंह, शार्दुल थपलियाल, मंजेश भण्डारी, पंकज भण्डारी, प्रमोद भण्डारी, संदीप सेमवाल व अभिषेक भट्ट का चयन  जबकि जूनियर टीम में शाहिल डिमरी व रिशांत डिमरी को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी से 2 फरवरी तक यह नेशनल गेम्स आयोजित किए जाएंगे।
 
 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला