चमोली जिले के ज्योर्तिमठ में हिम क्रीड़ा केन्द्र औली के नन्दा देवी स्कीइंग स्लोप पर नेशनल गेम्स और खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स के लिए राज्य स्तरीय स्कीइंग टीम का चयन किया गया। चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की दोनों प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग करेंगे। स्की एंड माउंटनियरिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि सीनियर स्कीइंग टीम के लिए मयंक डिमरी, हिमांशु, जयदीप भट्ट, हिमांशु कवाण, सोबत सिंह, शार्दुल थपलियाल, मंजेश भण्डारी, पंकज भण्डारी, प्रमोद भण्डारी, संदीप सेमवाल व अभिषेक भट्ट का चयन जबकि जूनियर टीम में शाहिल डिमरी व रिशांत डिमरी को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी से 2 फरवरी तक यह नेशनल गेम्स आयोजित किए जाएंगे।
Site Admin | जनवरी 6, 2025 4:09 अपराह्न
औली में स्कीइंग प्रतियोगिता के लिए राज्य की टीम का चयन
