औरंगाबाद जिले के नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरूखिया जंगल में सीआरपीएफ के सर्च अभियान के दौरान तीन शक्तिशाली कमांड आईईडी बम बरामद किये गये। सीआरपीएक की कोबरा टीम ने पचरूखिया जंगल के लडुइया पहाड़ पर चलाये गये सर्च अभियान के दौरान तीन शक्तिशाली सक्रिय आईईडी बम बरामद किये।
एएसपी अभियान, देवेश कुमार मिश्र ने बताया कि सभी बम का वजन चार से पांच किलो था। सुरक्षा के लिहाज से सभी बम को पहाड़ पर ही डिफ्यूज कर दिया गया। बम इतने शक्तिशाली थे कि डिफ्जूज करने के दौरान बड़े चट्टान उड़ गये।