मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 17, 2024 5:04 अपराह्न

printer

औरंगाबाद जिले के नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरूखिया जंगल में सीआरपीएफ के सर्च अभियान के दौरान तीन शक्तिशाली कमांड आईईडी बम बरामद किये गये

औरंगाबाद जिले के नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरूखिया जंगल में सीआरपीएफ के सर्च अभियान के दौरान तीन शक्तिशाली कमांड आईईडी बम बरामद किये गये। सीआरपीएक की कोबरा टीम ने पचरूखिया जंगल के लडुइया पहाड़ पर चलाये गये सर्च अभियान के दौरान तीन शक्तिशाली सक्रिय आईईडी बम बरामद किये।

 

एएसपी अभियान, देवेश कुमार मिश्र ने बताया कि सभी बम का वजन चार से पांच किलो था। सुरक्षा के लिहाज से सभी बम को पहाड़ पर ही डिफ्यूज कर दिया गया। बम इतने शक्तिशाली थे कि डिफ्जूज करने के दौरान बड़े चट्टान उड़ गये।