औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के बटाने और बतरे नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से जन-जीवन प्रभावित हुआ है। हमारे संवाददाता ने बताया कि बटाने नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने के कारण बिराज बिगहा गांव में नदी के किनारे बसे दर्जनों लोगों के घर डूब गए। इधर, घेउरा और धान नेवड़ा गांव के दर्जनों लोग अचानक बाढ़ आ जाने से बटाने नदी के बीच में फंस गए जिन्हें प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल गया। इधर, कैमूर जिले के करकटगढ जलप्रपात में जलस्तर अचानक बढ़ जाने से पिकनिक मनाने आए छह सैलानी फंस गए। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने हेलिकॉप्टर की मदद से सैलानियों को सुरक्षित बचा लिया है।
Site Admin | सितम्बर 16, 2024 11:15 पूर्वाह्न
औरंगाबाद: कुटुम्बा प्रखंड के बटाने और बतरे नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से जन-जीवन प्रभावित
