मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 31, 2024 10:34 पूर्वाह्न

printer

औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए झाँसी और कानपुर के बीच एक नए शहर का निर्माण किया जाएगा

प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए झाँसी और कानपुर के बीच लगभग 36 हजार एकड़ क्षेत्र में एक औद्योगिक शहर विकसित करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल लखनऊ में एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि शहर में एक विशेष हवाई अड्डा भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब निवेशकों की प्राथमिकता में है और उनकी सरकार राज्य में निवेश के इच्छुक निवेशकों और उद्यमियों को हर तरह की मदद और समर्थन देगी।

 

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 32 औद्योगिक इकाइयों को करीब 1300 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की। साथ ही 4500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए दस औद्योगिक इकाइयों को लेटर ऑफ कंफर्ट वितरित किए। मुख्यमंत्री ने राज्य में फ्लिपकार्ट कंपनी के दो वेयरहाउस का भी वर्चुअली उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस समय 27 सेक्टोरल पॉलिसी लागू की जा रही हैं। इसके साथ ही 125 सीएम फेलो इन्वेस्ट यूपी के साथ मिलकर उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करने में योगदान कर रहे हैं।