मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 9, 2025 5:21 अपराह्न

printer

औचक निरीक्षण के दौरान पाई गई भारी विसंगतियां

हरिद्वार जिला प्रशासन की टीम ने ज्वालापुर स्थित राजकीय अनाज गोदाम का औचक निरीक्षण। इस दौरान स्टॉक पंजिका और भौतिक स्टॉक के बीच भारी विसंगतियां पाई गईं। निरीक्षण में पाया गया कि गेहूं के 197 कट्टे कम और चावल के 3 हजार 736 कट्टे अधिक पाए गए।

 

इस गंभीर गड़बड़ी के संबंध में मौके पर उपस्थित वरिष्ठ विपणन निरीक्षक पूछताछ की गई, लेकिन वे कोई स्पष्ट और संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। वहीं, हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने इस गड़बड़ी पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसी किसी भी लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि अनियमितताओं के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान कर जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।