अगस्त 3, 2024 8:00 अपराह्न

printer

ओ.पी. चौधरी ने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली

छत्तीसगढ़ के आवास और पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कल रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के कार्यालय में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में श्री चौधरी ने अधिकारियों से कार्यों में पारदर्शिता लाने, प्रदेश तथा जिला स्तरीय कार्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति, सीसीटीवी कैमरा लगाने और डैशबोर्ड तैयार करने के निर्देश दिए। आवास मंत्री ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को मिलने का समय भी निर्धारित कर इसकी सूचना कार्यालय के सूचना पटल पर लगाने को कहा।

 

वहीं, श्री चौधरी ने उद्योगों द्वारा फ्लाईऐश के परिवहन और निपटारे के लिए नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उद्योगों को दी जाने वाली पर्यावरणीय स्वीकृति की शर्तों में शामिल वृक्षारोपण की शर्त का पालन कड़ाई से सुनिश्चित कराने को कहा।