ओल्ड लिसनर्स गु्रप ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा आज रेडियो श्रोता दिवस मनाया गया। रायपुर के वृंदावन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से पहुंचे श्रोता शामिल हुए।
ओल्ड लिसनर्स गु्रप ऑफ छत्तीसगढ़ जोन के प्रांतीय अध्यक्ष मोहन लाल देवांगन ने बताया कि कार्यक्रम में ओल्ड लिसनर्स गु्रप ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र मोदी, आकाशवाणी रायपुर के उप महानिदेशक और कार्यालय प्रमुख वी. राजेश्वर और कार्यक्रम प्रमुख पंकज मेश्राम शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान लोक गायिका कविता वासनिक ने छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की प्रस्तुति दी।