मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 22, 2025 5:39 अपराह्न

printer

ओलिम्पिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा को प्रदान की गई लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक

दो बार के ओलिम्पिक पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्रदान किया गया है। आज नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की उपस्थिति में आयोजित समारोह में नीरज चोपड़ा को यह रैंक प्रदान किया गया। नीरज की वर्दी पर लेफ्टिनेंट कर्नल का प्रतीक चिन्ह लगाकर उन्हें आधिकारिक रूप से पदोन्नत किया गया।

रक्षा मंत्री ने लेफ्टिनेंट कर्नल नीरज चोपड़ा और उनके परिजनों के साथ बातचीत की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीरज को दृढ़ता, देशभक्ति और उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने की भारतीय भावना का प्रतीक बताया। रक्षा मंत्री ने कहा, लेफ्टिनेंट कर्नल नीरज चोपड़ा अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रीय गौरव के सर्वोच्च आदर्शों के प्रतीक हैं और खेल जगत और सशस्त्र बलों की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला