दो बार के ओलिम्पिक पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्रदान किया गया है। आज नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की उपस्थिति में आयोजित समारोह में नीरज चोपड़ा को यह रैंक प्रदान किया गया। नीरज की वर्दी पर लेफ्टिनेंट कर्नल का प्रतीक चिन्ह लगाकर उन्हें आधिकारिक रूप से पदोन्नत किया गया।
रक्षा मंत्री ने लेफ्टिनेंट कर्नल नीरज चोपड़ा और उनके परिजनों के साथ बातचीत की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीरज को दृढ़ता, देशभक्ति और उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने की भारतीय भावना का प्रतीक बताया। रक्षा मंत्री ने कहा, लेफ्टिनेंट कर्नल नीरज चोपड़ा अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रीय गौरव के सर्वोच्च आदर्शों के प्रतीक हैं और खेल जगत और सशस्त्र बलों की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।