दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने चीन के शेनझेन में आज से शुरू हुए चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले दौर के मैच में सिंधू ने डेनमार्क की जूली डावाल जैकबसन को सीधे गेम में पराजित किया।
पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में आयुष शेट्टी को चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन से हार का सामना करना पड़ा। रुतविका गाडे और रोहन कपूर की मिक्सड डबल्स जोड़ी भी जापान की जोड़ी से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।