जनवरी 19, 2025 8:53 अपराह्न

printer

ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन और एन से-यंग ने ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष और महिला सिंगल्स खिताब हासिल किए

ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन और एन से-यंग ने आज इंडिया ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष और महिला सिंगल्स खिताब हासिल किए। एक्सेलसन ने हांगकांग के ली चेउक यियू पर 21-16, 21-8 से जीत हासिल की। महिला सिंगल्स में एन से-यंग ने पी चोचुवोंग को 21-12, 21-9 से आसानी से हरा दिया। सेमीफाइनल में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जीत का सिलसिला खत्म करने वाली मलेशियाई जोड़ी गोह से फी और नूर इज्जुदिंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष डबल्स फाइनल में कोरियाई जोड़ी किम वोन हो और सेओ सेउंग जे की जोडी को 21-15,13-21, 21-16 से हराया।

महिला डबल्स फाइनल में जापान की अरिसा इगाराशी और अयाको सकुरामोटो ने दक्षिण कोरिया की किम हये जंग और कोंग ही यंग की जोडी को 21-15, 21-13 से हराया। मिक्सड डबल्स में चीन की जियांग जेन बैंग और वेई या शिन ने थॉम गिक्वेल और डेल्फिन डेलरू को 21-18, 21-17 से हराया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला