ओमान के विदेश मंत्रालय ने अमरीका और ईरान के बीच परमाणु वार्ता के दूसरे चरण की मध्यस्थता जारी रखने की पुष्टि की है। यह बातचीत कल रोम में शुरू होगी। ओमान के विदेश मंत्रालय ने दोनों पक्षों के बीच एक न्यायपूर्ण, बाध्यकारी और सतत समझौते की आशा व्यक्त की है। मंत्रालय ने बैठक की मेज़बानी में सहयोग के लिए इटली सरकार की भी सराहना की।
अमरीका और ईरान के बीच बातचीत का पहला चरण ओमान में 12 अप्रैल को हुआ था। दोनों देशों ने कहा है कि बातचीत सकारात्मक और रचनात्मक रही।