राज्यपाल गुरमीत सिंह ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। अब प्रदेश में निकाय चुनाव शीघ्र होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए अध्यादेश को विधि विभाग की मंजूरी मिल गई थी।
विभाग ने अपनी कानूनी राय राजभवन को भेजी थी, जिसके बाद राजभवन को इस पर निर्णय लेना था। वहीं, राजभवन से ओबीसी आरक्षण अध्यादेश को मंजूरी मिलने पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्यपाल का विशेष आभार व्यक्त किया है।