मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 4, 2025 2:18 अपराह्न

printer

ओपेक ने इस वर्ष जून में तेल उत्पादन को 4 लाख 11 हजार बैरल प्रतिदिन करने पर सहमति जताई

तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक ने इस वर्ष जून में तेल उत्पादन को 4 लाख 11 हजार बैरल प्रतिदिन करने पर सहमति जताई है। यह लगातार दूसरे महीने उत्पादन में वृद्धि का संकेत है। यह निर्णय तेल की गिरती कीमतों और कमजोर होती मांग की चिंताओं के बावजूद लिया गया है।

   

अप्रैल में तेल की कीमतें चार साल के निचले स्तर पर आकर 60 डॉलर प्रति बैरल से भी कम हो गई थीं। यह उम्मीद से अधिक उत्पादन वृद्धि और बढ़ती वैश्विक आर्थिक चिंताओं, खासकर नए अमरीकी टैरिफ के बाद की वजह से हुआ।