सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय-ओपीएसए ने प्रौद्योगिकी – कानूनी ढांचे के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शासन पर एक श्वेत पत्र जारी किया है। कार्यालय ने बताया कि यह दस्तावेज एक विश्वसनीय और जवाबदेह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पारिस्थितिकी तंत्र निर्मित करने संबंधी भारत के नवाचार समर्थक दृष्टिकोण की रूपरेखा प्रस्तुत करता है।
श्वेत पत्र जारी करते हुए प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद ने कहा कि एक मजबूत और उत्तरदायी शासन प्रणाली सतत तकनीकी प्रगति के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी – कानूनी दृष्टिकोण के अन्तर्गत वैध, तकनीकी और संस्थागत सुरक्षा उपायों को सीधे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रणाली में ही शामिल किया जाता है।