टेनिस में भारत के यूकी भांबरी और क्रोएशिया के उनके जोडीदार इवान डोडिग कल शाम फ्रांस के मॉंटपेलीयर में ओपन ऑकीटेनी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये।
तीसरी वरीयता प्राप्त इस जोडी ने जर्मनी के मार्क वालनर और जैकब श्नाइटर की जोडी को प्री-क्वार्टर फाइनल में 7-5, 3-6, 10-8 से हरा दिया।
पुरूष युगल के दूसरे प्री-क्वार्टर फाइनल में आज शाम भारत के विजय सुन्दर प्रशांत और जीवन नेदूनचेझियन का सामना फ्रांस और इटली के खिलाडियों जोनाथन आइसेरिक और फ्लेवियो कोबोली से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे से खेला जाएगा।