जून 3, 2024 9:14 अपराह्न

printer

ओडिसा में लोकसभा की सभी 21 सीटें और विधानसभा की 147 सीटों की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई

ओडिसा में लोकसभा की सभी 21 सीटें और विधानसभा की 147 सीटों की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। निर्वाचन आयोग ने राज्य के सभी केंद्रों पर मतगणना की सुचारू और सुरक्षित प्रक्रियाएं सुनिश्चित की हैं। इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन-ईवीएम और वीवीपैट की त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्‍यवस्‍था है। इसके लिए 69 स्ट्रांगरूम बनाए गए हैं। इन स्‍थानों पर सीसीटीवी के जरिये निगरानी की जा रही है, साथ ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 25 कंपनियों के जवान निरंतर गश्त कर रहे हैं।