जून 6, 2024 7:54 अपराह्न

printer

ओडिसा में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री की दौड़ तेज हो गई

 

ओडिसा में भारतीय जनता पार्टी के पहले मुख्यमंत्री की दौड़ तेज हो गई है। सभी 20 नवनिर्वाचित सांसदों सहित पार्टी के राज्य नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और इस मुद्दे पर कल उनके केंद्रीय नेताओं से मिलने की संभावना है। संसदीय बोर्ड की बैठक में ओडिसा के नए मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला केंद्र में भाजपा सांसदों और अन्य नेताओं की राय के आधार पर लिया जाएगा।

रविवार से पहले नाम तय होने की संभावना है क्योंकि प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने चुनाव अभियान के दौरान इस महीने की 10 तारीख को नए भाजपा मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की घोषणा की थी।