मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 15, 2024 7:10 अपराह्न

printer

ओडिसा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनाया जा रहा है परंपरागत त्‍योहार बोइटा बंदन

ओडिसा में आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर परंपरागत त्‍योहार बोइटा बंदन मनाया जा रहा है।  यह त्‍योहार ओडिसा के प्राचीन नाम कलिंग के समृद्ध नौवहन इतिहास का प्रतीक है। इस त्‍योहार में नौकाओं का पूजन किया जाता है। आज तड़के हजारों लोग नदियों, सरोवरों और समुद्र तट पर जुटे तथा केले के तने और कागज की प्रतीकात्‍मक नौकाओं को रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर पानी में उतारा और दीप जलायें।

    इस बीच, राज्‍य के मुख्‍यमंत्री मोहन चरण मांझी ने एशिया के सबसे बड़े मुक्‍त व्‍यापार मेले बाली जात्रा के उत्‍सव का ऐतिहासिक शहर कटक में उद्घाटन किया। यह उत्‍सव ओडिसा के प्राचीन समुद्री व्‍यापार के समृद्धि का प्रतीक है। यह मेला 22 तारीख तक चलेगा। बाली जात्रा का तात्‍पर्य बाली की यात्रा है। यह त्‍योहार महानदी के जरिए नौकाओं से व्‍यापार करने वाले व्‍यापारियों के सम्‍मान में मनाया जाता है।