अप्रैल 15, 2024 9:27 अपराह्न

printer

कांग्रेस ने ओडिसा में अपने वरिष्‍ठ नेता और विधायक सुरेश कुमार राउत को पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्‍कासित कर दिया

 

    कांग्रेस ने आज ओडिसा में अपने वरिष्‍ठ नेता और विधायक सुरेश कुमार राउत को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्‍कासित कर दिया। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अध्‍यक्ष केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि श्री राउत को अनुशासनात्‍मक कार्रवाई के चलते पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्‍कासित कर दिया गया है। श्री राउत ओडिसा के खुदरा जिले के जटानी विधानसभा से छह बार सांसद रह चुके हैं। उन पर भुवनेश्‍वर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्‍याशी तथा उनके बेटे मनमाथ राउत का समर्थन करने का आरोप है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला