ओडिशा सरकार ने राज्य के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम ‘शक्तिश्री’ शुरू करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कल भुवनेश्वर में इसकी घोषणा की।
यह कार्यक्रम राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी 16 विश्वविद्यालयों और 730 सरकारी तथा सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में लागू किया जाएगा। यह घोषणा हाल ही में बालेश्वर के एफएम महाविद्यालय की एक छात्रा के आत्मदाह करने की घटना के बाद की गई है।