ओडिशा सरकार ने भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ से उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां तेज़ कर दी हैं। ओडिशा के दक्षिणी और तटीय जिलों में भीषण चक्रवाती तूफान के कारण तेज बारिश से प्रभावित होने की संभावना के मद्देनजर अग्निशमन सेवाएं, ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमों को सतर्क और तैयार रहने को कहा गया है। प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति, चिकित्सा आपूर्ति, विष-रोधी दवाओं की उपलब्धता और जलभराव प्रबंधन सुनिश्चित किया जा रहा है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को चक्रवात आश्रय केंद्रों में भेजा जा रहा है।
Site Admin | अक्टूबर 27, 2025 8:30 अपराह्न
ओडिशा सरकार ने भीषण चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ से निपटने के लिए तैयारियां तेज़