मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 25, 2025 8:57 अपराह्न

printer

ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ को देखते हुए तटीय जिलों में तैयारियां तेज की

ओडिशा सरकार ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान मोंथा की आशंका को देखते हुए राज्य के तटीय जिलों में तैयारियां तेज़ कर दी हैं। बालासोर जिले में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं, जबकि गंजम जिले के अधिकारियों को अगले आदेश तक अपने मुख्यालयों में रहने को कहा गया है। राज्य सरकार ने सभी जिला प्रशासनों, विशेषकर दक्षिणी और तटीय जिलों, आपदा मोचन बलों और स्थानीय निकायों से किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहने को कहा है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात कल तक एक गहरे दबाव वाले क्षेत्र में परिवर्तित हो सकता है। इसके सोमवार सुबह तक दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। यह मंगलवार सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा और शाम या रात तक मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच पहुंचने की संभावना है। इस दौरान 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिसकी गति 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी हो सकती हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला