मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 5, 2024 1:26 अपराह्न

printer

ओडिशा: विधानसभा चुनावों में हार के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यपाल रघुबर दास को अपना इस्तीफा सौंपा

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज भुवनेश्वर के राजभवन में राज्यपाल रघुबर दास को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उनका इस्तीफा राज्य में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी बीजू जनता दल की हार के बाद आया है। श्री पटनायक ओडिशा में सबसे लंबा कार्यकाल पूरा करने वाले मुख्यमंत्री रहे हैं। श्री पटनायक 24 साल तीन महीने तक लगातार पांच बार मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने पहली बार वर्ष 2000 में 5 मार्च को ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

भाजपा ने राज्य में 147 में से 78 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, बीजेडी ने 51, कांग्रेस ने 14 और अन्य ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की।