मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 5, 2024 7:06 पूर्वाह्न

printer

ओडिशा: वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भुवनेश्वर में करेंगे चुनाव प्रचार 

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए आज शाम ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंच रहे हैं। वे आज रात राजभवन में विश्राम करेंगे और कल सोमवार को बहरामपुर और नवरंगपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा के सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री 10 मई को फिर से भुवनेश्वर आएंगे और रोड-शो करेंगे। वे 11 मई को बोलांगीर में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। ओडिशा में इस महीने की 13 तारीख से चार चरणों में लोकसभा और विधानसभा दोनों के लिए मतदान होना है।