ओडिशा में लोकसभा की 6 सीटों और विधानसभा की 42 सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। मतदाताओं में काफी उत्साह है और मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। इस चरण में संबलपुर, ढेंकनाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर और क्योंझर में वोट डाले जा रहे हैं। इन सीटों पर कुल 64 उम्मीदवार और 42 विधानसभा सीटों पर 383 उम्मीदवार मैदान में हैं। छह लोकसभा क्षेत्रों में सुचारू मतदान के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 121 कंपनियां तैनात की गई हैं।
आज के चुनाव में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, वरिष्ठ भाजपा नेता भर्तृहरि महताब, संबित पात्रा, अपराजिता सारंगी, बीजद संगठन महासचिव प्रणब प्रकाश दास और कांग्रेस नेता नागेंद्र प्रधान के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा, जबकि राज्य के कई मंत्री और मौजूदा विधायक ओडिशा विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में एक साथ चुनाव मैदान में हैं।