ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के शेष तीन चरणों के लिए चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और बीजू जनता दल के शीर्ष नेता, प्रचार अभियान में जुट गये हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज भुवनेश्वर में रोड शो करेंगे। वे सुंदरगढ़ और बरगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दो चुनाव रैलियों को भी संबोधित करेंगे। बीजू जनता दल प्रमुख और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी आज भुवनेश्वर में रोड-शो करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी चुनाव प्रचार के लिए आज राज्य के दौरे पर रहेंगे।सोमवार, 20 मई को राज्य की पांच लोकसभा सीटों- बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और अस्का और उनके दायरे में आने वाली 35 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों पर चुनाव प्रचार 18 मई, शनिवार को थम जाएगा।