ओडिशा में 21 लोकसभा और 147 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कल होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य में 168 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। 69 स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच ईवीएम और वीवीपैट को रखा गया है।
इन स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी लगाए गए हैं तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 25 कंपनियां इनकी सुरक्षा कर रही हैं। मतगणना के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार तक 70 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की है।