ओडिशा में आज लोकसभा की 6 सीटों और विधानसभा की 42 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। लोकसभा की मयुरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान कर्मियों और मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के प्रताप चंद्र सारंगी और बैजयंत पांडा और बीजू जनता दल के सूदम मरांडी, लेखाश्री सामंतीसिंगार, मंजुलता मंडल, अंशुमान मोहंती प्रमुख हैं।
ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेडी के अतानु सब्यसाची नायक और प्रीति रंजन गरई, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष निरंजन पटनायक प्रमुख उम्मीदवार हैं।