मई 23, 2024 11:31 पूर्वाह्न

printer

ओडिशा में लोकसभा की 6 और विधानसभा की 42 सीटों के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, 25 मई को होगा मतदान 

ओडिशा में लोकसभा की छह और विधानसभा की 42 सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज शाम संपन्न हो रहा है। इन सीटों पर 25 मई को मतदान होना है। यह मतदान संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, पुरी, भुवनेश्वर और कटक लोकसभा क्षेत्रों और इनके अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों पर होगा। इस चरण में कई प्रमुख राजनेता अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें संबलपुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है जहां केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान, बीजू जनता दल के महासचिव प्रणब प्रकाश दास और संबलपुर से कांग्रेस के पूर्व सांसद नागेंद्र मैदान में हैं।