ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के अगले चरणों के लिए चुनाव प्रचार में तेजी आ रही है। केन्द्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज राज्य में अपने-अपने दलों के उम्मीदवारों के पक्ष में कई रैलियां और रोड शो करेंगे। श्री शाह कंधमाल संसदीय क्षेत्र में बौद्ध तथा अस्का लोकसभा सीट में सोरादा में जनसभाओं को संबोधित करने के बाद आज शाम कटक में रोड शो करेंगे। वहीं राहुल गांधी बलंगीर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे तथा एक बाइक रैली में शामिल होंगे।
अस्का और कंधमाल संसदीय क्षेत्र तथा इसके तहत आने वाले 14 विधानसभा क्षेत्रों में इस महीने की 20 तारीख को पांचवे चरण में मतदान होगा। कटक संसदीय सीट और इसके तहत आने वाली 7 विधानसभा सीटों पर इस महीने की 25 तारीख को छठे चरण में मतदान होगा। इस बार ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ-साथ हो रहे हैं।