मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 17, 2024 8:16 अपराह्न

printer

ओडिशा में प्रमुख राजनीतिक दलों के बडे नेता लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए जोरशोर से प्रचार में जुटे

ओडिशा में प्रमुख राजनीतिक दलों के बडे नेता लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए जोरशोर से प्रचार में जुटे हैं। इस चरण में 20 मई को बारगढ, सुन्‍दरगढ, बोलांगीर, कंधमाल और आस्‍का लोकसभा क्षेत्रों में तथा 35 विधानसभा सीटों के लिए एकसाथ वोट डाले जायेंगे।

केन्‍द्रीय मंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता अमित शाह ने सुन्‍दरगढ लोकसभा क्षेत्र के राउरकेला में एक जनसभा में वर्तमान सांसद तथा पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री जुआल ओराम के लिए समर्थन मांगा। श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राज्‍य में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बडी जीत हासिल करेगी। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्‍य में विकास कार्य नहीं किये हैं।

भाजपा नेता और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कटक और पीपली में रोड शो किया तथा भुबनेश्‍वर में एक जनसभा की। असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्‍वा सरमा ने आस्‍का संसदीय क्षेत्र के कबिसूर्यनगर में एक रैली की।

बीजू जनता दल के अध्‍यक्ष और ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक राज्‍य के पश्चिमी हिस्‍सों में प्रचार कर रहे हैं। उन्‍होंने आज सम्‍बलपुर के पीएचडी मैदान, बारगढ में नक्‍तीदेउला, अंगुल और धेनकनल में जनसभाएं की। राज्‍य सरकार के खिलाफ झूठी सूचनाएं फैलाने के लिए उन्‍होंने विपक्षी दलों की आलोचना की और कहा कि लगातार छठी बार सत्ता में आने पर बीजू जनता दल सरकार लोगों को मुफ्त बिजली देगी।