ओडिशा में चार लोकसभा नबरंगपुर, कोरापुट, कालाहांडी और बेरहामपुर तथा इन संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली 28 विधानसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।
ओडिशा में कुल 62 लाख 87 हजार 222 मतदाता हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
लोकसभा चुनाव में आज अपनी किस्मत आजमा रहे प्रमुख उम्मीदवारों में बरहामपुर से भाजपा के प्रदीप पाणिग्रही और बीजद के भृगु बक्सी पात्रो, कोरापुट से कांग्रेस के सप्तगिरि उलाका और नबरंगपुर से बीजद के प्रदीप माझी शामिल हैं। मतदान सुचारू रूप से कराने के लिए चुनाव आयोग ने उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों के 537 माओवादी प्रभावित बूथों सहित कुल 7,303 मतदान केंद्रों में से साठ प्रतिशत पर लाइव वेबकास्टिंग करने का निर्णय लिया है। मतदान ड्यूटी में 53 हजार से अधिक मतदान कर्मी और 17 हजार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।