मई 30, 2024 2:04 अपराह्न

printer

ओडिशा में चरम पर चुनाव प्रचार, राहुल गांधी ने बीजेपी और बीजेडी में मिलीभगत का लगाया आरोप

ओडिशा में, छह संसदीय क्षेत्रों, मयूरभंज, बालेश्‍वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और 42 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। यहां 1 जून को मतदान होना है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सुबह बालेश्‍वर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिमुलिया में एक विशाल सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल और भाजपा के बीच आपसी राजनीतिक लाभ के लिए एक छिपी हुई साझेदारी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ लड़ने के कारण उन पर 24 मामले दर्ज किये गये हैं। केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य में कई घोटालों के बावजूद अपनी किसी भी जांच एजेंसी को बीजू जनता दल प्रमुख और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश नहीं दिया है। उन्‍होंने कहा कि श्री मोदी और श्री पटनायक दोनों मिलकर उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे हैं, गरीब लोगों के लिए नहीं।