जुलाई 16, 2025 8:47 पूर्वाह्न

printer

ओडिशा में आंधी और तेज़ वर्षा जारी रहने से अधिकतर जिलों में सामान्‍य जन-जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त

बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बनने के कारण ओडिशा में आंधी और तेज़ वर्षा जारी रहने से अधिकतर जिलों में सामान्‍य जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए उत्‍तरी ओडिशा के छह जिलों मयूरभंज, क्‍योनझार, सुंदरगढ, संबलपुर, झाडसुगुडा और बारगढ़ में तेज वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नूआपाडा, बोलांगिर, सोनपुर, धेनकनाल, अंगुल, देवगढ़, जाजपुर और तटीय ओडिशा के कुछ हिस्‍सों सहित कई अन्‍य जिलों में भी अगले पांच दिनों के दौरान गरज के साथ आंधी-वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्‍त ने राज्‍य के सभी जिला कलेक्‍टरों के लिए प्रतिकूल मौसम की किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी सुनिश्चित करने और अलर्ट रहने का परामर्श जारी किया है।